Mobile No :- +91- 9450575353
 

हमारे बारे मे जाने

शिक्षा के द्वारा ही व्यकित में सयमशीलता ,सचरित्रता और जीवन में सुचारुता आती है| शिक्षा के कारण ही व्यकित सत्यम,शिवम सुन्दरम की खोज करता है इसका विकास भगवान बुद्ध लक्ष्मी महाविद्यालय भी सत्यम,शिवम सुन्दरम के विचार से प्रेरित होकर समाज के शैक्षिक उत्थान में अपना उत्कृष्ट योगदान कर रहा है| महाविद्यालय में बी.ए. प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रारम्भ हो चुका है | समाज में रोजगार के लिए बढ़ती प्रतिस्पर्धा के दृष्टिकोण छात्र/छात्राओ के मानसिक व चारित्रिक निर्माण के लिए आदर्शवादी गुरुजनों की समर्पित धारा सदैव तत्पर है | आप सुधीजनों का सहयोग रहा तो निश्चित रूप से हम सभी लोग अपनी सास्कृतिक विरासत को अवश्य स्थापित करेगे |

मै संस्थापक के रूप में महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्र/छात्राओ के मगलमय भविष्य की कामना करता हूँ| प्रभुआप सबके जीवन को ज्ञान के आलोक से पूरित करे|

अति आवश्यक सुचना

1. छात्र / छात्राओं को चाहिये कि वे इस इस विवरणिका एवं नियमावली को ध्यानपूर्वक पढ़कर सभी तथ्यों से अवगत हो ले और तदनुसार आवेदन - पत्र भरे । महाविद्यालय प्रवेश के पश्चात विद्यार्थियों को इस विवरणिका में उल्लिखित प्रत्येक नियमों के अनुसार आचरण करना । आवश्यक है ।
2. बी०ए० / बी0एस0सी0 / बीकॉम भाग - एक प्रवेश हेतु योग्यता प्रदायी परीक्षा अर्थात इण्टर की स्थायी मार्कशीट ही मान्य होगी औपबंधिक अथवा अस्थायी अंक - पत्र मान्य नहीं होगा ।

कंप्यूटर शिक्षा :-

आज कम्प्यूटर मानव जीवन के हर क्षेत्र में उपयोगी हो गई है। इसकी जानकारी के हमारी शिक्षा अधूरी है इसी बात को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालयीयटर प्रशिक्षण की सुविधा छात्रों के लिए भी की गई है इच्छुक छात्र / छात्राओं महाविद्याल दारा निर्धारित शुल्क कम्प्यटर प्रभारी के पास जमा करके कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है ।

उपस्थित

महाविद्यालय की सभी श्रेणियों की परीक्षाओं के लिए शिक्षण अवधि में हुए सत्रों में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। बिषय के अतिरिक्त प्रयोगशाला में किए गए अन्य कार्यों में भी 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी। कक्षा में 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति होने पर छात्र / छात्रा को विश्वविद्यालयी परीक्षा से वंचित किया जा सकता है।

नियन्ता समिति एवं अनुशासन व्यवस्था

1. महाविद्यालय में किसी शिक्षक कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार दण्डनीय है जिसमें निस्कासन भी संभव है ।
2. जब कक्षाएं चल रही हों तो तव व्याख्यान कक्ष के आस-पास होने वाले रूप से खईन हो और व्यवस्था बनाये रखें।
3. खाली समय में छात्राए कामन रूप का प्रयोग करें।
4. छात्र / छात्राए निर्धारित साईकिल स्टैण्ड में ही अपने वाहन या साईकिल को खड़ा करें।
5. महाविद्यालय के भवन और सम्पत्ति को नुकसान न पहुंचा। दीवारों, फर्नीचरो को लिखनाकार्थी न करे। |
6. अपने पठन - पाठन की पाली / समयबानी के अनुसार ही महाविद्यालय आचे असमय और अकारण महाविद्यालय परिसर में प्रवेश अनुशासनहीनता माना जाएगा।
7. महाविद्यालय में प्रवेश या अन्य किसी कार्य के लिए संबंधित अधिकारी पर किसी भी प्रकार का प्रस्ताव न बनायें।
8. महाविद्यालय के सभी छात्र / छात्राओं से छात्रहित, विनम्र और शिष्ट आचरण की अपेक्षा की जाती है।
9. श्रेणियों में मोबाईल फोन का प्रयोग वर्जित है ताकि सभी छात्र / छात्राओं से अपेक्षा की जाती है कि कक्षा में प्रवेश करने से पूर्व अपने मोबाईल को स्विच ऑफ रखें रखें। इसका पालन न करना अनुशासनहीनता माना जाएगा और ऐसे छात्र / छात्रा के विरूद्ध और सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी।
10. महाविद्यालय में सुव्यवस्था, शान्ति एवं अनुशासन की स्थापना हेतु अनुशासन समिति (नियता महल) की बैठक प्रत्येक माह में 2 बार प्रस्तावित है। अनुशासनहीनता संबंधी प्रत्येक विवाद का निस्तारण इसी बैठक में समिति के संरक्षक प्राचार्य की उपस्थिति में होगा। नियंता समिति द्वारा दी गई सूचना और निर्देश का पालन सभी छात्रों के लिए अनिवार्य है।
11. यदि छात्र दुर्व्यवहार करता है, उदण्डता करता है, अमर्यादित आचरण करता है और अपराध की प्रकृति का है तो उसे निम्न रूपों में दण्डित किया जा सकता है।
a. चेतावनी
b. अर्थदण्ड
c. आर्थिक और अन्य सुविधाओं से वंचित किया जाना
d. निलंबन
e. चरित्र प्रमाण - पत्र न दिया जाना तया चरित्र प्रमाण - पत्र पर अंकित कर देना ।

निष्कासन

निष्कासन गम्भीर अपराध के लिए किया जाता है | महाविद्यालय के अध्यापको एव अधिकारियो के प्रति अविनय करने या महाविद्यालय परिसर के भीतर कोई भी अन्य प्रदशर्न ,अनुशासन का गम्भीर उल्लघंन माना जायेगा एवं इसमे भाग लेने वाले छात्र \छात्राओ को उपर्युक्त में से एक या अधिक प्रकार का दण्ड दिया जा सकता है |

छात्र \छात्राओ के लिए योजनायें

महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्र \छात्राओ को निशुल्क छात्रवृत्ति , आर्थिक सहायता तथा अन्य अनेक प्रकार की छात्रपयोगी सहायता प्रदान करने हेतु महाविद्यालय प्रशासन कटिबद्ध है | अत: छात्र \छात्राओ को समय -समय पर नियमो की जानकारी करते रहना चाहिए एव वांछित प्राथना -पत्र सम्बन्धित प्रमाण -पत्र के साथ प्रस्तुत करना अनिवार्य है |

छात्रव्रत्ति

1. महाविद्यालय कार्यालय के माध्यम से छात्र \छात्राओ को छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु निर्धारित तिथि तक आवेदन पत्र देना आवश्यक है | निर्धारित तिथि के पशाच्त प्रार्थनापत्रों पर विचार सम्भव नही होगा | योग्य छात्र \छात्राओ छात्रवृत्ति से वंचित न रहे इसके लिए महाविद्यालय से समय समय पर सूचना प्रसारित की जायेगी | छात्र \छात्राओ को चाहिए कि वे कार्यालय से छात्रव्रत्ति अथवा आर्थिक सहायता की जानकारी स्वयं रखे |
2. अनुसूचित जाती ,अनुसूचित जनजाति एव आय के आधार पर अन्य पिछड़े वर्ग एवं सामान्य वर्ग को छात्रवृत्ति दी जायेगी |
3. अध्ययनरत छात्र \छात्राओ में जो सवार्धिक अंक प्राप्त करेगा उसके लिए अलग से सूचना प्रसारित करके पुस्कृत किया जायेगा
4. इन सुविधाओ को प्राप्त करने वाले छात्र \छात्राओ को महाविद्यालय में अपनी शत -प्रतिशत उपस्थिति रखनी होगी , परिसर में अच्छा आचरण और पठन - पाठन में नियमित एव संतोषजनक प्रगति करना आवश्यक होगा | ऐसा न होने पर सहायता रोकी जा सकती है |

 
Website Designing By : Techrelevant.in
     Copyright 2019-2020 Ramratan Mahavidyalaya.