![]() |
प्रबन्धक की कलम सेग्रामीण संस्कृति ही जिस देश की विरासत हो उस विशाल देश भारत की आत्मा बसती है गावों में । जनपद - महराजगंज का विकास खण्ड - पनियरा उच्च शिक्षा की दृष्टि से सबसे पिष्टड़ा क्षेत्र है यहां ज्यादातर लोग गरीब हैं । विज्ञान संकाय का कोई महाविद्यालय इस क्षेत्र में स्थापित नहीं था । इसलिए यहाँ के बालक एवं बालिकाओं को उच्च शिक्षा मुख्य रूप से विज्ञान ( बी0एससी० ) बर्ग की शिक्षा के लिए सुदूर जाना पड़ता था । जिससे अधिकांश बालक / बालिकाएं इण्टर स्तर की शिक्षा ग्रहण करने के बाद दूरी व घनाभाव के कारण पढ़ाई छोड़ देते थे । अभिभावकों एवं बच्चों की इस समस्या का सामना हमने एक अभिभावक के रूप में स्वयं किया और उसी क्षण मन में विचार आया कि क्यों न क्षेत्र के बालक / बालिकाओं की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास हेतु विज्ञान संकाय , कला संकाय व बाणिज्य संकाय में महाविद्यालय की स्थापना की जाय जिससे इस विकट समस्या का समाधान हो सके । इस हेतु रामरतन महाविद्यालय , रामपुर , मन्सुरगंज , महराजगंज की स्थापना की गई है स्नातक स्तर पर विज्ञान ( वी०एस०सी० ) संकाय के पांच विषयों व कला संकाय के सात विषयों की सत्र - 2016 / 17 से सम्बद्धता , सिद्धार्थ विश्व विद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर से प्राप्त हो चुकी है । इसी क्रम में अभिभावकों एवं बच्चों के विशेष मांग सत्र 2017 - 18 से बाणिज्य संकाय की भी मान्यता प्राप्त की गयी है ।महाविद्यालय नित नवीनतम योजनाओं के साथ - साथ प्रगति पथ पर अग्रसर होते बालक / बालिकाओं के शिक्षा उन्नयन हेतु कृत संकल्पित है l अपने सभी शुभचिन्तकों के प्रति आभार प्रकट करता हूँ , तथा उम्मीद करता हैं । महाविद्यालय को आगे बढ़ाने में आपका सहयोग व समर्थन प्राप्त होता रहेगा l
रामचन्द्र यादव
प्रबन्धक मो:- +91- 9450575353 |