Mobile No :- +91- 9450575353
 

सुबिधाऐ

महाविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र:-

महाविद्यालय के छात्र / छात्राओं के स्वास्थ्य के लिए प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई है जहां प्रत्येक छात्र / छात्रा को प्राथमिक चिकित्सा सुविधा मुफ्त प्रदान की जाएगी।

पुस्तकालय एवं वाचनालय

1. महाविद्यालय में नामकित प्रत्येक छात्र \छात्राओ को पुस्तकालय से नियमानुसार पुस्तके उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है |
2. पुस्तक पढनें के उपरान्त सुरक्षति रूप से निर्धारित समय पर वापस करना अनिवार्य होगा |
3. पुस्तके क्षतिग्रस्त होने अथवा गायब हो जाने पर उसके मूल्य का दो गुना धन जमा करना होगा |
4. महाविद्यालय में दैनिक ,साप्ताहिक , मासिक एव वार्षिक पत्रिकाओं से समर्द्ध एक वाचनालय है जिसका प्रयोग छात्र \छात्राये कर सकते है |

खेल -कूद (क्रीड़ा परिषद् )

महाविद्यालय की ओर से विभिन्न खेलो की सुविधा प्रदान की जाती है | महाविद्यालय के प्रत्येक छात्र \छात्राओ से खेल में भाग लेने की अपेक्षा की जाती है | विद्यार्थीयो को चाहिए की अपने पूर्वकालीन खेल का उल्लेख करते हुए आवेदन -पत्र समय से महाविद्यालय कार्यालय में जमा कर दे जिससे यह पता चल सके की किन खेलो को पसंद करेगे |

कम्पुटर शिक्षा

आज कंप्यूटर मानव जीवन के हर क्षेत्र में उपयोगी हो गया है बिना इसकी जानकारी के हमारी शिक्षा है अधूरी है | इसी बात को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय में कंप्यूटर प्रशिक्षण की सुविधा छात्र \छात्राओ के लिए की गयी है | सुव्यवस्थित , गहन एव उच्च कोटि की आधुनिक कंप्यूटर प्रशिक्षण की सुविधा इस क्षेत्र में मात्र इसी विद्यालय में सुलभ है | इससे छात्र \छात्राओ को रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध हो रही है | इच्छुक छात्र \छात्राओ महाविद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क कंप्यूटर प्रभारी के पास जमा करके कम्पूटर प्रशिक्षण प्राप्त के सकते है |

 
Website Designing By : Techrelevant.in
     Copyright 2019-2020 Ramratan Mahavidyalaya.