Mobile No :- +91- 9450575353
 

प्रबन्धक की कलम से....

प्राचार्य की कलम से

आपको यह बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि यह महाविद्यालय अत्यन्त ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित किया गया है । सत्र के आरम्भ के अवसर पर हम छात्र / छात्राओं अभिभावकों , अध्यापकगण को बधाई देते हुए प्रवन्ध समिति के सदस्यों के परिश्रम की प्रशंसा करते है । इस महाविद्यालय में आज के परिवेश में विज्ञान के महत्व को देखते हुए उसकी पढाई की विशेष व्यवस्था की गई । है । इसके अतिरिक्त कम्प्यूटर की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए कम्प्युटर शिक्षा की पृथक व्यवस्था कराई गई है । साथ ही साथ छात्र छात्राओं के अध्ययन हेतु महाविद्यालय की पुस्तकालय से पुस्तके उपलब्ध करायी जायेंगी , जिससे अध्ययनरत छात्र / छात्राओं की पुस्तकें क्रय करने की आवश्यकता न हो ।

अपनी सम्पूर्ण ऊर्जा के साथ इस संस्था से जुड़कर यह अनुभव किया हैं कि यहां प्रतिभा की कोई कमी नहीं है , केवल आवश्यकता है इन्हें परखने एवं निखारने की । अतः हमारा प्रयास होगा कि यहां अध्ययन करने वाले छात्र / छात्राओं को वह सभी शैक्षणिक सुविधाएं प्रदान करायी जाय जिससे उनका जीवन बेहतर और भविष्य उज्जवल हो सके ।

हम अभिभावकों / प्रबुद्धजनों से शैक्षणिक गुणवत्ता / संसाधनों में सुधार हेतु सुझाव आमंत्रित करते हैं इस सहयोग के लिए हम आपके आभारी रहेंगे ।

डॉ नागेश्वर सिंह
प्राचार्य
मो:- +91- 8896351470
 
Website Designing By : Techrelevant.in
     Copyright 2019-2020 Ramratan Mahavidyalaya.